Ticker

6/recent/ticker-posts

डॉ गजेंद्र सिंह दहिया (पानीपत) से नियुक्त किए गए सिटी स्टार न्यूज़ के नार्थ जोन ब्यूरो चीफ


डॉ गजेंद्र सिंह दहिया (पानीपत) से  नियुक्त किए गए सिटी स्टार न्यूज़ के नार्थ जोन ब्यूरो चीफ 

पानीपत  से एक जाना पहचाना राष्ट्रीय /अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हर दिन कोई ना कोई नया आयाम स्थापित करते हुए आकाश के शिखर पर पहुंचते  हुए  डॉ गजेंद्र सिंह दहिया (गज्जू बाबा) जिनका एक अलग ही वयक्तित्व है ,जो सबसे अलग और समाज और हर एक छेत्र में आगे ही आगे बढ़ते हुए।आज एक नई जिम्मेदारी सिटी स्टार न्यूज़ में नार्थ जोन ब्यूरो चीफ के तौर पर मिली।जिसके लिए आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करते हैं आदरणीय छोटे भाई शहाबुद्दीन वारशी (एडिटर इन चीफ)CITY STAR NEWS       
सिटी स्टार न्यूज़  को ,जिन्होंने   पानीपत से  गजेंद्र सिंह दहिया को  CITY STAR  NEWS का  नार्थ जोन ब्यूरो चीफ के तौर पर नियुक्त किया है।नार्थ जोन ब्यूरो चीफ CITY STAR  NEWS में नियुक्त होने पर गजेंद्र सिंह दहिया  आश्वस्त करते हैं कि  CITY STAR NEWS को संपुर्ण नार्थ जोन में पूर्ण ईमानदारी एवं  लगन से नित नई  उच्चाइयों पर लेकरके जाएँगे ।

गजेंद्र सिंह दहिया (पानीपत)
+919355444630