Kinwat में पीछले साल पूरे नांदेड़ में अवैध धंधे बंद है नांदेड़ के एसपी अविनाश कुमार ने लोगो की मांग महिलाओ की तकलीफ परेशानी देखते हुए मटका बाजार पत्ते कल्ब अवैध धंधे बंद कर दिया था
मगर kinwat में मटका बाजार पत्ते कल्ब बहुत जोरो से चालु हो गए हैं kinwat के भाजी मार्केट में टेबल लगा कर खुले आम मटके की पट्टी लेते हुए नज़र आ रहे हैं जैसे इन मटका बाजार वाले को पुलिस से परमीशन मिली हो महिला भाजी मार्केट में जाने से डर रही है दारु पीने वाले लोग वहा पर ही नज़र आते हैं मगर कौन इस तरफ़ देखेगा ये सवाल उठाए हैं लोगो ने भाजी मार्केट नही मटका बाजार बोल रहे हैं???
हर तरफ मटका बाजार पत्ते कल्ब चालु है kinwat के पास ही माहूर पुलीस हर रोज पत्ते कल्ब मटका बाजार और अवैध शराब पर रोज कारवाई करते हुए नज़र आ रही है
मगर kinwat पुलीस कहा पर है ये सवाल लोग कर रहे हैं जट पट लॉटरी कंप्यूटर से ऑनलाइन पैसा लगा कर लोगो को लूट रहे हैं मगर kinwat पुलिस खामुश कियू है?
लोग महिला ने कहा महिला के पति बेटे मटका बाजार पत्ते क्लब में लूट रहे हैं कौन ये सब बंद करेगा?
kinwat के पुलिस निरक्षक देवीदास चोपड़े बहुत अच्छे हैं ये लोगो ने कहा
Kinwat के भाजी मार्केट में मटका बाजार और गोकुदा में kinwat के पास और घोटी के पास और नगर पालिका डपिंग ग्राउंड पर पत्ते क्लब चालु है इस पर पुलिस कारवाई करती हैं या नहीं ???
इस पर सब की नज़रे टिकी है लोगो ने एसपी अविनाश कुमार से इंसाफ की गुहार लगाई है अब देखना यह है कि ये बंद होता है या नहीं