Ticker

6/recent/ticker-posts

किनवट के मशहूर गुत्तेदार पाशा भाई का आज शाम 4 बजे इंतकाल हो गया है।इन्ना लिल्लाही व इन्ना इलैहि राजिऊन 🙏


किनवट से दुखद खबर 🕊️

किनवट के मशहूर गुत्तेदार पाशा भाई का आज शाम 4 बजे इंतकाल हो गया है।
इन्ना लिल्लाही व इन्ना इलैहि राजिऊन 🙏

नमाज़-ए-जनाज़ा कल सोमवार सुबह 11 बजे किनवट की जामा मस्जिद में अदा की जाएगी।

बताया जा रहा है कि दिवंगत पाशा भाई, फेमस टेलर और बीजेपी नेता शम्मू भाई के बड़े भाई थे।
कुछ दिन पहले ही शम्मू भाई के छोटे भाई का भी दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ था,
अब बड़े भाई के इंतकाल से पूरे किनवट में गम का माहौल है।

🕯️ अल्लाह तआला मरहूम की मगफिरत फरमाए और घरवालों को सब्र दे।